RozDhan App क्या है? – पाए तुरंत Rs. 50 Paytm वॉलेट में।

RozDhan App क्या है? RozDhan App से पैसे कैसे कमाए?

आजकल Market में बहुत सारे Video Sharing Apps आ गए हैं। जैसे TikTok, Vigo Video, ShareChat आदि जहाँ लोग अपने वीडियो बना कर अपलोड करते हैं। जिसकी वजह से वो लोग लोकप्रिय हो रहे हैं। लेकिन क्या आपने ऐसे वीडियो शेयरिंग ऐप के बारे में सुना है, जो आपको वीडियो अपलोड करने के पैसे देता है। इस ऐप का नाम “RozDhan App” है।

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में, मैं इस ऐप का रिव्यु (Review) करने जा रही हूँ। आपको तो यह पता हो ही गया की “रोजधन ऐप” (RozDhan App) एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन को लोगो ने बहुत पसंद किया है। इसका प्रमाण (Proof) इसका डाउनलोड और सक्रिय इंस्टॉलेशन है।

RozDhan App क्या है? (What is RozDhan App in Hindi)

इस एप्लिकेशन के 8 मिलियन + डाउनलोड और 900K+ एक्टिव इंस्टॉलेशन हैं। यह ऐप हर मुख्य भाषा में उपलब्ध है। जैसे अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़। सरल भाषा में कहा जाए तो, RozDhan App एक वीडियो शेयर करने और देखने का प्लेटफ़ॉर्म है।

इस ऐप का हर यूजर (User) इस ऐप पर वीडियो अपलोड कर सकता है। ये वीडियो मनोरंजन (Entertainment), स्वास्थ्य (Health), फैशन (Fashion) से संबंधित हो सकते हैं। इस ऐप पर कोई भी वीडियो देख सकता है। यह ऐप वीडियो शेयर करने के भी पैसे देता है। आप इस ऐप को अन्य लोगों को Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं।

RozDhan App क्या है? (What is RozDhan App in Hindi)

RozDhan App एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिस पर आप आर्टिकल्स और वीडियो को शेयर कर सकते है। आपको उन्हें शेयर करने के लिए पैसे मिलते हैं। जैसे की इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है की यह एक ऐसा ऐप (App) है जो आर्टिकल्स और विडियो शेयर करने के लिए पैसा देता है। साथ ही आप इस ऐप पर गेम (Game) खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।

यह एप्लिकेशन वीडियो को रिकॉर्ड करने और शेयर करने के लिए है। जैसे की आप अपना वीडियो YouTube, Facebook, TikTok, Vigo Video जैसे ऐप पर शेयर करते है। प्रत्येक यूजर (User) इस ऐप पर साइन अप (Sign Up) कर इस प्लेटफॉर्म पर अपने स्वयं के वीडियो बना कर अपलोड कर सकता है। आप किसी भी प्रकार के वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

लेकिन यह वीडियो स्वास्थ्य, कॉमेडी, टेक्नोलॉजी, फैशन और मनोरंजन तक ही सीमित नहीं हैं। आपको बस अपने दोस्तों को इस ऐप को Refer करना है और Coins के रूप में पैसे कमाने के लिए कुछ Promotional Activities करना है। जब आपके RozDhan अकाउंट में कुल 200 रुपये हो जाते है, तो आप इसे अपने पेटीएम के माध्यम से Money Withdrawal कर सकते हैं। इसके साथ ही जब आप इस App से जुड़ेंगे तो आपको उसी समय Rs. 25 का Paytm कैश बोनस मिलता है।

RozDhan App के कुछ Basic Features:

  • यहाँ पर हमें Videos देखने को मिलता है और अगर यह वीडियो हमें पसंद आती है तो हम इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
  • RozDhan App में प्रत्येक Category के लिए अलग Section बना हुआ है।
  • जैसे – Dialogue, Meme, Comedy, Fun, Greeting, Sports, Health, Entertainment आप जिस Category का वीडियो देखना और अपलोड करना चाहते है। उस Section में क्लिक करके देख सकते है।
  • जैसे की आप YouTube पर किसी Video को Like, Comment या Share करते है। ठीक उसी तरह आपको RozDhan App में Like, Comment और Share का Option मिलता है।

RozDhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (RozDhan App Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)

जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया है। RozDhan एक Video Sharing Platform है और साथ ही एक आय का स्रोत (Income Source) भी है। जहाँ से हम Video Share करके पैसा कमा सकते हैं और अपने पैसे को Paytm Wallet में भेज सकते हैं। तो यह ऐप आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। आप इस पैसे से मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग और मूवी टिकट आदि बुक कर सकते हैं।

साथ ही इस ऐप में एक ऐसा Feature है। जिसके मदद से हम Income कर सकते है। वह Feature है: Refer & Earn। इस Feature में हमें Refer & Earn का Option भी मिलता है और हम इस App को अपने Friends के साथ Share करके भी पैसा कमा सकते है।

RozDhan App को Download और Use कैसे करे?

Step 01: RozDhan App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Step 02: RozDhan App इंस्टॉल होने के बाद, आपको अपना Account बनाना होगा। आप अपने मोबाइल नंबर, Google या Facebook की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Step 03: आपके मोबाइल नंबर पर OTP आने के बाद, आपका RozDhan Account Verify हो जाएगा।

Step 04: जब आपका एक बार अकाउंट Verified हो जाए, तब आप इस ऐप में लॉग इन करेंगे। उसी समय आपके अकाउंट में 25 रूपये क्रेडिट हो जाता है।

Step 05: अब आपको Earn Money के Option पर जाना होगा। जहां Enter Invite Code का Option चुनना होगा।

Step 06: अब आपसे एक Invite Code मांगा जाएगा। जिसमें आपको 06R6E8 लिखना होगा।

Step 07: इस कोड को डालने के बाद आपको 25 रुपये मिलेंगे। जिससे आपका बैलेंस 50 रुपये हो जायेगा। यदि आप इस कोड का उपयोग नहीं करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 25 रुपये नहीं मिलेंगे।

Step 08: यह ऐप Share और Invite का भी ऑप्शन देता है। यदि हम अपने दोस्तों के साथ इस ऐप को शेयर करते हैं, तो हमें प्रत्येक शेयर पर 1500 Coin मिलते हैं।

जब आपके RozDhan अकाउंट में कुल 200 रुपये हो जायेंगे, तो आप इसे अपने PaytM Wallet में भेज सकते हैं।

RozDhan से YouTuber को पैसे कमाने के 4 तरीके इस प्रकार है।

  1. Dedicated Video: आप RozDhan के बारे में एक पूरा वीडियो बनाकर Paid Promotion कर सकते है।
  2. Advertisement Video: वीडियो के First में, एक मिनट के लिए RozDhan का विज्ञापन देना होगा और Description में Link Add करना होगा।
  3. Per Download: आप अपनी विडियो में कही भी RozDhan App के बारे में बता कर और Link दे कर Download करवा सकते हो।
  4. Monthly Salary Agreement: आप चाहे तो इसके साथ Long Time जुड़ सकते हो। इसमें आपको Logo, Video, Banner and Screen Promotion करना होगा।

अब आप इस तरह से RozDhan से पैसे कमा सकते हो। इसके Promotion करने के लिए क्या करना होगा? तो मैं आपको उसके बारे में भी बता देती हूँ।

  • अपना पूरा नाम लिखे।
  • अपना Email Address Add करे।
  • अपना Contact Number Add करे।
  • अपना YouTube Channel Name Add करे।
  • अपना YouTube Channel Link Add करे।
  • अपने YouTube Channel के Subscriber Number Add करे।
  • Submit Button पर क्लिक करे।

इन्हें भी देखें –

निष्कर्ष (Conclusion)

RozDhan App Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye” आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट “RozDhan App क्या है? (What is RozDhan App in Hindi) ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “RozDhan App Kya Hai?” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है। इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपके पास “RozDhan App क्या है? (What is RozDhan App in Hindi)” और “RozDhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (RozDhan App se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)” इसके बारे में आप सबको विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गई होगी।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे। ताकि अधिक लोग तक यह जानकारी पहुंच सकें। अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेगी।

Karuna Tiwari is an Indian journalist, author, and entrepreneur. She regularly writes useful content on this blog. If you like her articles then you can share this blog on social media with your friends. If you see something that doesn't look right, contact us!

Leave a Comment

error: DMCA Protected !!
0 Shares
Share
Tweet
Pin
Share